Today Breaking News

पाखी करेगी अपने प्यार को कुर्बान, विराट और सई को फिर लाएगी साथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. शो गुम है किसी के प्यार में काफी ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। अब तक नेगेटिव किरदार में नजर आने वालीं पाखी पहले से काफी बदल गई है। वह अब पॉजिटिव हो गई है। पाखी उस दर्द को समझ पा रही है जो विराट स वक्त झेल रहा है। विराट जो पाखी के करीब आना चाह रहा है, पाखी इसका फायदा नहीं उठा रही है। 

वह जानती है कि कहीं अंदर आज भी विराट के दिल में सई के लिए प्यार है। वह सई की जगह लेने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। विराट हालांकि बार-बार ये क्लीयर कर रहा है कि वह सई को प्यार नहीं करता, लेकिन पाखी इस सिचुएशन का फायदा नहीं उठाना चाहती।

प्यार को करेगी कुर्बान

पाखी, विराट से बहुत प्यार करती है, लेकिन वह अब अपने प्यार को सई और विराट के लिए कुर्बान कर देगी। वह दोनों को एक बार फिर साथ लाएगी। लेकिन क्या उसकी प्लानिंग पूरी हो पाएगी या परिवार विराट और सई को साथ होने देगा।

विराट आएगा करीब

विराट, पाखी की बातें और उसके बिहेवियर को देखकर काफी इम्प्रेस होगा। वह पाखी के लिए कुछ फीस करने लगेगा और उसके करीब जाएगा। पाखी भी समझ जाएगी कि विराट उसके करीब आना चाहता है, लेकन वह तभी विराट से दूर हो जाएगी।

बीमारी का होगा खुलासा

अब तक दर्शक भी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर क्यों पाखी, सई और विराट को एक करना चाहती है। वह खुद विराट से प्यार करती है तो क्यों सई को वापस घर लेकर आ रही है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे एक वजह है। पाखी को कोई बीमारी है जिस वजह से वह कुछ समय की और मेहमान है। वह सई को वापस लाकर बेटे विनायक और विराट को उसके पास सौंप कर जाएगी। वह सई से वादा लेगी कि वह विनायक का मां की तरह ध्यान रखेगी।

 
 '