पाखी और अधिक के होटल कांड के बारे में पता चलने पर पड़ोसी करेंगे बुरा हाल, वनराज को लगेगा सदमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा और लेडीज गैंग जिस होटल में ठहरे हैं वहीं पाखी भी अधिक के साथ पहुंच जाती है। दोनों को नहीं पता कि यहां उनका सच सामने आने वाला है। अनुपमा को पता चल जाएगा कि पाखी और अधिक एक कमरे में हैं। जब वह वहां जाएगी तो देखेगी कि कमरे के बाहर डू नॉट डिस्टर्ब का टैग लगा है। अनुपमा को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा। वहीं शाह हाउस में आप देखेंगे कि अनुज और अंकुश, शाह हाउस में वहां के सभी पुरुष मंडली के साथ एंजॉय करते हैं क्योंकि शाह परिवार की सभी महिलाएं घूमने गई हैं।
अंकुश से भिड़ेगा वनराज
हालांकि इस बीच अंकुश कोई ड्राम करेगा जिसके बाद वनराज, अनुज का सपोर्ट करते हुए उसका असली चेहरा सामने लाएगा। वनराज बताएगा कि क्यों अंकुश, भारत वापस आया है क्योंकि विदेश में उसका पूरा बिजनेस खत्म हो गया है। अंकुश अपने पर लगे आरोपों को सुनकर पागल हो जाएगा और वनराज से पंगे लेगा, लेकिन अनुज, अंकुश को सबक सिखाएगा।
पाखी को लेकर अनुपमा घर आएगी और अधिक के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद वनराज और पूरे शाह परिवार को बड़ा झटका लगेगा। वनराज तो पूरी तरह टूट जाएगा क्योंकि पाखी ने उसका विश्वास तोड़ दिया। वहीं ये बात आग की तरह पूरे मौहल्ले में फैल जाएगी।
पड़ोसी करेंगे घर छोड़ने की मांग
इसके बाद सभी पूरे परिवार को गंदी नजर से देखेंगे और उन पर भद्दे कमेंट्स भी करेंगे। इतना ही नहीं लोग तो उनके घर पर पत्थर भी मारेंगे कि उनका परिवार सोसाइटी में गलत चीजों को बढ़ावा दे रहा है। वे उन्हें सोसाइटी को छोड़ने को कहेंगे।
बा-बापूजी पर पड़ेगा गंदा असर
अब तक पूरे परिवार को साथ लेकर गर्व से चलने वाले बा और बापूजी को जब इन तानों को सुनना पड़ेगा तो वे कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और शर्म से बैठ जाएंगे। अब इसके बाद कहानी में क्या होगा ये अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।
