Today Breaking News

गाजीपुर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में मंगलवार को एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। सोमवार की देर रात से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। 

मंगलवार सुबह 8:00 बजते ही अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

हालांकि बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी।बारिश होते ही मौसम में बदलाव हुआ है। सुबह हल्की सिहरन महसूस होने लगी है। रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक रिमझिम बारिश हो रही है।

 
 '