गाजीपुर में DM और SP ने देर रात किया पैदल गश्त, दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा का लिया जायजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड के बाद गाजीपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर देर रात तक डीएम और एसपी ने शहर के विभिन्न इलाके में रूट मार्च किया। साथ ही पंडालों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दुर्गा पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बीती रात शहर के कोतवाली क्षेत्र, मिश्र बाजार, महुआबाग होते हुए अफीम फैक्ट्री तिराहा तक पैदल रूट मार्च किया। साथ ही इलाके में बनाए गए विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तिों और वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
पंडालों की सुरक्षा के निर्देश
डीएम आर्यका अखौरी ने पंडालो की सुरक्षा के दृष्टिगत फायर सिलेंडर, बालू, पानी एवं अग्निरोधक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, अन्य अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि रामलीला आयोजन स्थलों और मां दुर्गा पूजा पंडालों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है। आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पैदल गश्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद गाजीपुर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।