Today Breaking News

गाजीपुर जिले की 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई डीएलएड परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को डीएलएड (बीटीसी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सुबह और शाम की दोनों पालियों में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों में सैकड़ो अनुपस्थित रहे। डायट प्राचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक अपनी टीम के साथ भ्रमण करते हुए, परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

गौरतलब है कि डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 19 दिसंबर सोमवार से आगामी 24 दिसंबर शनिवार तक आयोजित की गई है। जिसमें 19 से 21 दिसंबर तक द्वितीय सेमेस्टर की सात परीक्षाओं का आयोजन होगा। इसके बाद आगामी 22 दिसंबर से चतुर्थ सेमेस्टर की आठ परीक्षाएं आयोजित हैं। जिसके पहले दिन सोमवार को पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक द्वितीय सेमेस्टर के वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा की परीक्षा आयोजित हुई। दूसरी पाली 1:30 से 3:30 दोपहर तक प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ।

पहले दिन सैकड़ों परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पहले दिन डीएलएड बैच 2017, 18, 19 और 21 की द्वितीय सेमेस्टर के पहली पाली में पंजीकृत कुल 6381 प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष, 574 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें D.El.Ed 2017 बैच के कुल पंजीकृत 1 प्रशिक्षणार्थी के सापेक्ष, उपस्थिति जीरो रही। 2018 बैच के पंजिकृत 40 के सापेक्ष उपस्थिति सिर्फ 2 रही, 38 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे। 2019 बैच के कुल 52 पंजिकृत के सापेक्ष 49 अनुपस्थित रहे। 2021 बैच के कुर 6288 पंजीकरण में 486 अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही दूसरी पाली में पंजिकृत कुल 6358 अतिथियों के सापेक्ष 553 अनुपस्थित रहे।

डाइट प्राचार्य ने कहा पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से हुई परीक्षा

डीएलएड की दोनों पालियों की परीक्षा में सबसे ज्यादा अनुपस्थिति वर्ष 2018 और 19 के प्रशिक्षणार्थियों की रही। जिसमें लगभग 90% परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। वह अनुपस्थित रहे। इसे शिक्षा विभाग के कई जानकार स्कॉलरशिप का खेल बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह वह लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ स्कॉलरशिप के पैसों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

40 से ₹50 हजार स्कॉलरशिप लेने के बाद, इसमें से ज्यादातर ने परीक्षा छोड़ दी। डाइट प्राचार्य उदय भान ने बताया कि सोमवार की दोनों पारियों में परीक्षा शांतिपूर्ण और ठीक रही। वर्ष 2018 और 19 बैच में इतनी अनुपस्थिति क्यों रही, इसके बारे में मुझे नहीं पता।

'