Today Breaking News

गाजीपुर में 'सहेंगे नहीं कहेंगे' कार्यक्रम के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक पर लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान 'सहेंगे नहीं कहेंगे' प्रोग्राम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बीएमएम, बीसी सखी आदि महिलाओं को सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन, बाल सेवा योजना के बारे में एवं हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए समस्त हेल्पलाइन नंबर व सखी वन स्टॉप सेंटर के विषय में बताया गया।

इस मौके पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसको डीसी मनरेगा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 25 नवम्बर से 23 दिसंबर तक जेंडर अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान के तहत समाज में नई चेतना का विकास करना है। जिससे उनको लिंग आधारित हिंसा, भेदभाव से सुरक्षित रखा जाए। 

अभियान के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से जुड़े पहलुओं, महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जागरूकता संबंधी कई गतिविधियां कराई जा रही हैं।

ये लोग रही मौजूद

इस अवसर पर वन स्टाफ सेंटर-1090 प्रियंका प्रजापति, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी, सीडीपीओ मनिहारी, महिला कल्याण आधिकारी महिला शक्ति केन्द्र, केस वर्कर वन स्टाप सेन्टर उपस्थित रही औऱ कार्यक्रम मे महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई।

'