Today Breaking News

हमीद सेतु की पटरियों पर जमी रहती है रेत, 1 साल में 6 लोगों की हुई मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में गंगा नदी पर स्थित हमीद सेतु के दोनों पटरियों किनारे रेत की दो फीट मोटी परत पिछले कई महीनों से जमी पड़ी है। अक्सर इसमें फिसलकर वाहन चालक गिर जाते हैं। इससे कई बार हादसे हो चुके हैं। 1 साल में अलग-अलग हादसों में रेत के कारण 6 लोगों की जान जा चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आल अधिकारियों की बेपरवाही के कारण सेतु से वाहनों के गुजरते समय धूल उड़ने से सामने व पीछे से गुजरने वाले मुसाफिरों के लिए काफी मुसीबत भरा साबित होता है।

विभाग नहीं सुनता फरियाद

जमी धूल की परतों से होकर गुजरते समय कई बार तो वाहन अनियंत्रित हो जा रहे है, जिसके चलते हादसे की आशंका बनी हुई है । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सम्बन्धित विभाग से कई बार गुहार लगाई है कि सेतु पर जमी रेत की इन चादरों को जल्द हटाया जाए ताकि मुसाफिरों और वाहन चालकों को आवागमन करने में सहूलियत हो सके।

आंदोलन की दी चेतावनी

मगर महकमे के द्वारा केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर जल्द इन जमी रेत को नहीं हटाया गया तो लोग सड़क पर उतरने को विवश होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी महकमे की होगी।

जल्द साफ होगी रेत

ग्रामीणों ने बताया कि इस सेतु से आए दिन वीवीआईपी मूवमेंट होने के अलावा महकमे सहित अन्य जिले के आलाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है, बावजूद किसी का ध्यान इस ओर न जाना समझ से परे हैं। एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया कि सम्बन्धित को निर्देश दे दिया गया है, जल्द ही पुल पर दोनों तरफ जमी रेत को साफ करा दिया जायेगा।

'