Today Breaking News

Gold Price in Ghazipur Today: सोने- चांदी का भाव स्थिर, जानिए गाजीपुर में आज का ताजा रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Gold Price in Ghazipur Today: नवरी के महीनें में सोने- चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोने चांदी की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच अब ठहर गई है. 8 जनवरी को 400 रुपये के उछाल के बाद 9 जनवरी को सोने के भाव स्थिर रहें. वहीं बात चांदी की करें तो चांदी भी रविवार को 900 रुपये उछाल के बाद अब ठहर गया है. बता दें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

गाजीपुर (Ghazipur) के सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में 9 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत स्थिर रही. बाजार में सोने का भाव 52,400 रुपये रहा. इसके पहले 8 जनवरी को भी सोने का यही भाव था. वहीं 7 जनवरी को इसकी कीमत 52,000 रुपये थी. इसके पहले 6 जनवरी को इसका भाव 52,400 रुपये था.बात 5 जनवरी की करें तो इसका भाव 52,200 रुपये था. इसके पहले 4 जनवरी को इसकी कीमत 52,050 रुपये थी.

ये है 24 कैरेट का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो उसकी कीमत 9 जनवरी को 57,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सर्राफा कारोबारी विजय ने बताया कि जनवरी के महीने में सोने चांदी के भाव नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोने- चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है.

चांदी भी अब स्थिर

सर्राफा बाजार (Sarafa Bazaar) में बात यदि चांदी के कीमत की करें तो उसका भाव भी सोमवार को स्थिर रहा. 9 जनवरी को बाजार में चांदी की कीमत 74,400 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 8 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 7 जनवरी को इसकी कीमत 73,500 रुपये थी.बात 6 जनवरी को इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति किलो थी. वहीं 5 जनवरी को इसका भाव 75,000 रुपये था. इसके पहले 4 जनवरी को इसकी कीमत 75,500 रुपये प्रति किलो थी. वहीं 3 जनवरी को चांदी की कीमत 74,500 रुपये थी.

'