गाजीपुर के किसानों के लिए बेहतरीन मौका, सोलर पंप पाने के लिए 21 से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर जिले के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए अनुदान योजना के तहत सोलर पंप प्राप्त करने का मौका मिला है। उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने बताया कि "पहले आओ-पहले सोलर पम्प पाओ योजना" के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम)योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प पाने का बेहतरीन अवसर विभागीय वेवसाइट पर 21 जनवरी को पूर्वान्ह से जनपद को विभिन्न क्षमतावार प्राप्त लक्ष्य 86 के सापेक्ष लक्ष्य पूर्ण होने तक ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी।
ऐसे करें आवेदन
बताया कि सोलर पम्प में आवेदन की पात्रता के लिए योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों का विभागीय बेवसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। अनुदान पर सोलर पम्प की ऑनलाईन बुकिंग हेतु विभागीय वेवसाइट पर 'अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करे' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन बुकिंग की जाएगी। कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक 'पहले आओ-पहले पाओं' के सिद्वान्त पर की जाएगी।
बताया कि कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन कन्फर्म करने से एक सप्ताह के अन्दर कृषकों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में अथवा ऑनलाइन जमा करना होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी।
स्वयं करानी होगी बोरिंग
2 एच.पी.हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 एच.पी. हेतु 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एच.पी.हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। बोरिग कृषक को स्वयं करानी होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा।