गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, सैलानियों ने की लार्ड कार्नवालिस स्मारक की सैर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज शनिवार को गाजीपुर पहुंचा। विदेशी सैलानियों से भरा गंगा विलास क्रूज शहर के गंगा घाट स्थित जेटी पर पहुंचा। जहां क्रूज पर सवार सैलानियों का भव्य स्वागत किया गया। क्रूज सवार सभी सैलानियों को तिलक लगाकर और माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान सैलानियों के स्वागत में लोक गीत संगीत का आयोजन भी किया गया।
वाराणसी से चले गंगा विलास क्रूज का गाजीपुर पहला पड़ाव है। जहां पहुंच कर क्रूज सवार यात्रियों ने स्थानीय पर्यटन स्थल लार्ड कार्नवालिस के स्मारक की सैर की। इस दौरान क्रूज सवार विदेशी मेहमानों को गाजीपुर के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में शामिल वाल जूट हैंगिंग भेंट किया गया।
गाजीपुर में स्थानीय पर्यटन स्थल की सैर के बाद विदेशी सैलानी क्रूज पर सवार होकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए। गाजीपुर के बाद गंगा विलास क्रूज का अगला पड़ाव बक्सर होगा। क्रूज में कुल 31 सैलानी हैं। क्रूज बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश होते हुए आसाम के डिब्रूगढ़ तक यात्रा करेगा।
बताते चलें, 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सबसे लंबे जलमार्ग पर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज और मालवाहक जलयान को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इसके साथ उन्होंने गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी और गाजीपुर व बलिया में बनी चार फ्लोटिंग जेटी का बटन दबाकर उद्घाटन किया था। वहीं बिहार के दो जिलों में पांच सामुदायिक घाट की भी आधारशिला रखी थी।