Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने आजमगढ़ पहुंचकर आरोपी के घर पर लगाया नोटिस, हाजिर होने की चेतावनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अपराधियों के खिलाफ जनपद पुलिस अभियान चला रही है। इसी के क्रम में गाजीपुर पुलिस द्वारा आजमगढ़ पहुंचकर वांछित फरार बदमाश के घर धारा-82 के नोटिस चस्पा किया गया।

नन्दगंज पुलिस ने नन्दगंज में गत वर्ष हुई लूट के मामले में फरार चल रहे वांछित अजय उर्फ गुड्डू यादव पुत्र सतीराम यादव निवासी पवई लाडपुर, थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ के घर जाकर 82 की नोटिस चस्पा किया।

नन्दगंज थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप ने बताया कि नन्दगंज- शादियाबाद मोड़ पर ग्राहक सेवा केंद्र से गत वर्ष 28 फरवरी को दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीसरा बदमाश अजय उर्फ गुड्डू यादव फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, बावजूद इसके वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

हाजिर होने का दिये गए निर्देश

फरार बदमाश अजय उर्फ गुड्डू यादव के हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है, जिस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 के तहत कार्यवाही की। थाना पुलिस द्वारा अजय के आजमगढ़ स्थिति घर पहुंच कर नोटिस चस्पा किया गया।

 
 '