Today Breaking News

गाजीपुर में बदहाल सड़कों को लेकर आक्रोश, आए दिन हो रहे हादसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़कों के गड्‌ढामुक्ति नाम पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा जखनियां तहसील में खानापूर्ति किये जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है जखनिया तहसील के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है। यहां की सड़कें आज भी टूटी-फूटी हैं। यह क्षेत्र पिछड़ेपन का शिकार है।

व्यापार प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी व्यापारियों ने जखनिया में आवागमन एवं रेल मार्ग की एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई। जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा पीडब्लूडी के अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण जखनियां तहसील में लिंक सड़कों का गढ्ढामुक्ति का फरमान धरा का धरा ही रह गया। महज कुछ गड्‌ढों में गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। इससे आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।

जिलाध्यक्ष बोले-बजट पास होने बाद भी नहीं शुरू हुआ निर्माण

जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा स्वीकृत कराया गया हाईवे सैदपुर-मरदह मार्ग का बजट पास हो चुका है। अक्टूबर से उस पर काम लगना था, लेकिन उसका भी कुछ अता-पता नहीं चल रहा है। यातायात का सुगम साधन न होने की वजह से कोई सरकारी परिवहन नहीं चलता है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, व्यापारियों को सही कीमत पर माल भी उपलब्ध नहीं हो पाता है।

जखनियां में ट्रेन ठहराव की मांग

वर्मा ने कहा कि जखनियां में रेल ही एकमात्र संसाधन है, लेकिन यहां प्रमुख ट्रेनों के ठहराव न होने की वजह से व्यापारी कानपुर नहीं जा पाते हैं। हर तहसील हाईवे और रेल से जुड़ी हुई है, जहां आवागमन के सुगम साधन उपलब्ध है। लेकिन जनपद में जखनिया ही एकमात्र ऐसी तहसील है, जहां संसाधनों और परिवहन के नाम पर शून्य है।

 
 '