Today Breaking News

गाजीपुर में 48 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की स्वाट टीम और खानपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 48 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 4 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने एक स्कार्पियो भी बरामद किया है। साथ ही 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा खरौना गोमती नदी पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन की सघन तलाशी के दौरान राघव सिंह और हर्षदीप सिंह को काले रंग की स्कार्पियो के साथ पकड़ा गया। जो 48 किलोग्राम गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। 

कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया गया कि यह गांजा हम लोग उड़ीसा से सस्ते दाम पर लाते है और उसको 2-2 किग्रा के पैकेट में करके ऊंचे दाम पर अन्य जनपदों में बेचकर लाभ के हिस्से को आपस में बांट लेते थे। आज भी यह गांजा हम लोग वाराणसी लेकर जा रहे थे।

25 हजार का दिया जा रहा इनाम

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि यूपी-बिहार बॉर्डर का जनपद होने के चलते गाजीपुर में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम को 25 हजार का इनाम दिया जा रहा है।

 
 '