Today Breaking News

नकल के लिए बदनाम गाजीपुर के 11 परीक्षा केंद्रों को यूपी बोर्ड ने किया डिबार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर अंतिम सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भेज दी गयी है। अब विभाग की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। बोर्ड की ओर से 11 डिबार कालेजों की सूची भी जारी कर दी गयी है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 254 विद्यालयों की सूची बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए भेज दिया गया है, हालांकि अबतक बोर्ड की ओर से सूची जारी नहीं की गयी है। वर्ष 2022-23 में हाईस्कूल में कुल 85 हजार 833 व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 84 हजार 943 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बीते वर्ष 2022 से कुल 20 हजार 625 परीक्षार्थी अधिक परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। जल्द हीं उत्तरपुस्तिकाएं भी आ जाएंगी। इसके साथ 11 डिबार कालेजों की सूची भी जारी कर दिया गया है।

विभिन्न अनियमितताओं के चलते बोर्ड की तरफ से 11 परीक्षा केंद्रों को डिबार किया जा चुका है। इसमें श्री जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर जखनियां, किसान इंटर कालेज खिलवा सिखड़ी, शिवचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, मूलचंद यादव इंटर कालेज होलीपुर, श्रीबनवारी लाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बलभद्र, राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बलभद्र, राजदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिहारी, गंगा दुलारी इंटर कालेज पहेतियां, बाबा राम लखन दासजी खण्डेश्वरी महाराज जी इंटर कालेज देवसिहा नैसारा, बुद्धम शरणम इंटर कालेज आर्दश गांव, श्री केदारनाथ इंटर कालेज  ध्रुवार्जुन है। इन विद्यालयों के डिबार होने की सूची विभाग को भेज दी गयी है।

'