कड़ाके की ठंड से धूप ने दिलाई राहत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड, धुंध व ठिठुरन के बाद शनिवार को सुबह 11 बजे के बाद खिली धूप ने थोड़ी राहत दिलाई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने दिनभर छतों, गली मोहल्लों में धूप का आनंद लिया। हालांकि धूप के साथ थोड़ी सर्द हवाएं चल रही थी, मगर शाम पांच बजे तक खिली धूप का लोगों ने लुत्फ ही नहीं लाभ भी उठाया। स्टेशन परिसर में लोग धूप में बैठे रहे।
धूप खिलते ही शहर में कई बच्चों ने तो धूप का आनंद लेते हुए छतों पर पतंगबाजी भी की। वहीं स्थानीय पार्कों में खिली धूप का आनंद लेते हुए बच्चे व बुजुर्ग देखे गए। बीते एक सप्ताह से धुंध व ठंड का खूब प्रकोप रहा। दिन का तापमान आम दिनों के तापमान से तीप डिग्री गिर गया था व रात का तापमान छह डिग्री के करीब पहुंच गया था।
इतने सर्द दिन व सर्द रातें गुजारने के बाद शनिवार को लोगों ने कुछ राहत ली। उधर मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में सर्द हवाओं के कारण पाला पड़ने की पूरी संभावना है। मौसम वैज्ञानिक कपिल शर्मा ने बताया कि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगर बात तापमान की करें तो दिन का तापमान 16.9 डिग्री व रात का तापमान 6.9 डिग्री तक रहेगा। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस बाद एक सप्ताह में कड़ाके की ठंड ने हर कोई परेशान कर दिया। ठंड के बचाव के लिए खास ध्यान रखने की जरूरत है। खासकर बच्चों व बुजुर्गो का खास ध्यान रखना चाहिए।