Today Breaking News

Varanasi Sabji Mandi Rate: ठंड में सस्ती हरी सब्जियां जमकर खाएं, अपनी सेहत बनाएं; जानें वाराणसी सब्जी मंडी के भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Varanasi Sabji Mandi Rate:  कपकपा देने वाली ठंड ने भले ही जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया हो लेकिन इसी मौसम में खाने-पीने का असल आनंद है और उसमें भी हरी सब्जियों का स्वाद ही निराला है। 

Varanasi Sabji Mandi Rate

सेहत व स्वाद दोनों का आनंद इस समय लोग उठा पा रहे हैं क्योंकि गर्मियों के मौसम में व्यक्ति चाहकर भी बहुत कुछ नहीं खा पाता। इन दिनों मंडी से लेकर बाजार तक में विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां उपलब्ध हैं। इसमें कुछ सब्जियां सस्ती तो वहीं कुछ महंगी भी है। मंडी में टमाटर 25 रुपये से 35 रुपये प्रति पांच किलोग्राम बिक रहा है। खुले बाजार में टमाटर पांच से 10 रुपये प्रति किलोग्राम है। सब्जी बेचने वाले एक किसान ने बताया कि भीषण ठंड व खरमास के चलते सब्जियों के दाम कम हैं। लगन का शुरू होगा तो सब्जियों के दाम धीरे-धीरे बढ़ेंगे।

सब्जी-(प्रति किलोग्राम रुपये में)

गाजर    20

मटर हरा  25

शिमला मिर्च 60

भिंडी 60

कद्दू 20

लौकी 30

बैगन 20

मूली 15

हरी मेथी 15

पालक 15

हरी मिर्च 50

बिंस 60

धनिया 30

पत्ता गोभी 10

फूल गोभी10 (प्रति पीस)

नींबू 10 (प्रति तीन पीस)

बथुआ 20

आलू 40-50

चुकंदर 30

आलू 15

प्याज 25

करेला 60

'