Today Breaking News

गाजीपुर में दो प्रधान पदों के लिए हो रहा उपचुनाव,12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्र के नवली एवं उधरनपुर ग्राम सभा के दो प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत सोमवार को नामांकन के पहले एवं अंतिम दिन कुल बारह नाम निर्देशन पत्र प्रत्यशी के द्वारा बनाए गये। नामांकन कक्ष के काउंटर पर दाखिल किए गये।

जिसमें ब्लाक क्षेत्र के उधरनपुर ग्राम सभा से एकमात्र नामांकन पत्र कंचन यादव के द्वारा दाखिल किया गया। जिसमें उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। मगर नवली गांव के प्रधान पद के लिए गहमागहमी के बीच कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह बैरिकेटिंग कर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों एवं प्रस्तावक के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। आयोग के मुताबिक आज नामांकन का अंतिम दिन रहा, 21 फरवरी को नामकंन पत्रों की जांच, 22 को नाम वापसी उसी दिन प्रतीक चिन्ह का आवंटन, दो मार्च को मतदान जबकि चार मार्च सुबह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना होगी।

मालूम हो कि करीब दस साल पहले नवली गांव में हुए हत्या के मामलें में वहां के निर्वाचित ग्राम प्रधान जमशेद राइनी को सक्षम न्यायालय के द्वारा पिछले करीब ढाई माह पहले आजीवन कारावास की सुनाने के बाद से यह पद रिक्त था। इसी तरह उधरनपुर गांव के प्रधान जंगबहादुर यादव के तबीयत खराब होने से करीब डेढ़ माह पहले निधन हो जाने के बाद से ही यह पद भी रिक्त चल रहा था। आयोग के मुताबिक नवली ग्राम पंचायत में कुल 14 हजार 301 मतदाता है। जहां कुल 15 बूथ एवं सात मतदान केन्द्र बनाए गये है। इसी तरह उधरनपुर में 1025 मतदाता है। जहां दो बूथ एवं एक मतदान केन्द्र बनाया गया है।

इस अवसर रिटर्निंग आफिसर गौरव द्विवेदी, एआरओ एस पी सिंह, रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, शिववचन ,गुलाब, वंशराज , श्रीकृष्णा, ओमप्रकाश, अमन राणा, शमीमा, मुहम्मद इरशाद, भीषण , नफीस , रामदुलार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

'