सैदपुर सीएचसी में दुर्व्यवस्था देख भड़कीं डीएम, दिया सख्त निर्देश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सोमवार को सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, पोषण आदि के बारे में विभिन्न विभागों द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को विस्तार से बताया गया। इसके बाद डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया है परचम
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र की 11 बेटियों का अन्नप्राशन करा कर, जिला अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया। इस दौरान डीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति से यह संदेश भी दिया कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं। अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि बेटी हो या बेटा हमारा संविधान दोनों को बराबरी का दर्जा देता है। विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा कर आज बेटियां खुद को साबित कर रही हैं।
समाज को बेटा बेटी में फर्क करने वाली रूढ़िवादी अवधारणा छोड़ने की जरूरत है
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा की परिवार में बराबरी का दर्जा देते हुए, हमें बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी सशक्त और मजबूत बनाने के लिए उनकी भी अच्छी शिक्षा दीक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि वह भी स्वावलंबी बनकर परिवार का सहयोग कर सकें। हमें समाज को बेटी और बेटा में फर्क करने वाली रूढ़िवादी अवधारणा को छोड़ना होगा। इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी भी रखनी चाहिए, ताकि परिवार पोषित और स्वस्थ रहें।
सीएचसी में दुर्व्यवस्था देख डीएम ने अधीक्षक को दिया सख्त निर्देश
कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। मरीजों के बेड के पास उनके इलाज से संबंधित फाइल नहीं होने पर सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार को मरीजों खासकर सर्जरी के मरीजों का रिकॉर्ड ठीक ढंग से मेंटेन करने की हिदायत दिया।
प्रसव कक्ष में नवजात को गर्म करने के लिए लगाए गए वार्मर खराब मिला। जिसे तत्काल बनवाने का निर्देश दिया। वार्ड में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का मास्क गंदा देखकर डीएम ने अधीक्षक संजीव कुमार से पूछा कि क्या आप इसे उपयोग कर सकते हैं। नाराजगी जताते हुए, डीएम ने अधीक्षक को सख्त हिदायत दिया।

