Today Breaking News

गाज़ीपुर गौरव सम्मान से नवाजे जाएंगे डॉ फुरकान कमर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में शुक्रवार को साहित्य चेतना समाज की बैठक हुई। जिसमें संस्था का 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह 19 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि इस वर्ष का 'गाजीपुर गौरव सम्मान' जनपद के बहरियाबाद निवासी डाॅ.फुरकान कमर को दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय एवं हिमाचल प्रदेश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके डाॅ.कमर इस समय जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली में मैनेजमेंट स्टडीज के प्रोफेसर हैं। वे भारत के योजना आयोग (प्लानिंग कमीशन) के शिक्षा सलाहकार एवं विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों के संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के जनरल सेक्रेटरी भी रह दे चुके हैं। पब्लिक पाॅलिसी, प्लानिंग, एडमिनिस्ट्रेशन एवं हायर एजुकेशन में गहरी रूचि रखने वाले डाॅ.कमर के लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। इन विषयों से सम्बन्धित विभिन्न संगोष्ठियों की अध्यक्षता उन्होंने की है।

संस्था के संगठन सचिव प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस साल आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को समारोह में स्मृति-चिह्न और प्रमाण-पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगें। बैठक में प्रमुख रूप से डाॅ.रविनन्दन वर्मा, संजीव गुप्त, हीरा राम गुप्त, शशिकांत राय, आशुतोष पाण्डेय, हर्षित श्रीवास्तव, विन्ध्याचल यादव, राजीव मिश्रा और धीरज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

'