Today Breaking News

Roadways Meal on Wheels: रोडवेज बसों में मिलेगा भोजन, यात्री ऑनलाइन कर सकेंगे ऑर्डर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. UP Roadways Meal on Wheels / Food in UP Roadways: वाराणसी के रोडवेज बसों में आपको यात्री के दौरान मनचाहा खाना मिलने वाला है। इसके लिए बसों में विशेष योजना शुरू होने जा रहा है। बस से लंबी यात्रा के दौरान अक्सर यात्रियों को खाने को लेकर परेशानी होती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) करके यात्रा के समय अपने मनचाहे भोजन का स्वाद ले सकते हैं।

"रोडवेज मील ऑन व्हील /Roadways Meal on Wheel" कॉन्सेप्ट पर मिलेगा भोजन

वाराणसी रोडवेज "रोडवेज मील ऑन व्हील" "Roadways Meal on Wheel" कॉन्सेप्ट की शुरुआत कर रही है। इसके तहत लंबी दूरी की बसों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग रूटों में उनको भोजन की सुविधा मिल सकेगी। इसके माध्यम से यात्री ऑनकॉल फ्री ऑर्डर कर सकेंगे और उन्हें और उनके मनचाहे स्थान पर उसका भोजन मिल जाएगा।

बसों में यात्रियों के लिए भोजन पहुंचाने की तैयारी

गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा कि हम लोग तैयारी कर रहे हैं कि बसों में भी हम भोजन पहुंचा सके। इसके माध्यम से जो सबसे नजदीक रुकने का स्थान होगा। वहां हम भोजन उपलब्ध करा सके। हमारा प्रयास है कि बेस्ट फूड और हाइजेनिक आइटम को देखते हुए अच्छी सुविधाएं एसी और नॉन एसी दोनों बस शामिल बसों में लंबी दूरी वाले यात्रा में पहुंचा सकें।

कस्टमर केयर सेंटर में होगी फ्री कॉलिंग

गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा हम एक फ्री कस्टमर केयर सेंटर बनाएंगे, जिसमें फ्री कॉलिंग होगी। इसके माध्यम से आप कॉल करके अपना ऑर्डर कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि मीनू बुक ऑनलाइन बस में ही उपलब्ध रहे। जिसके माध्यम से आप अपना मनचाहा भोजन (Food) बुक (Booking) कर सकें। इसी माध्यम से आप अपने नजदीकी रुकने वाले स्थल की जानकारी देंगे वहां पर आप को भोजन उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग काशी की यात्रा पर आ रहे हैं उन्हें काशी के कुछ स्पेशल व्यंजन दिए जाएंगे।

'