गाजीपुर में पवन एक्सप्रेस ट्रेन रोकर मारपीट, तोड़फोड़, रेलवे कर्मचारी समेत दो का सिर फटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Pawan Express Train News: कुर्ला से मुजफ्फरपुर जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को मारपीट और तोड़फोड़ हुई। इससे यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर अफतरा-तफरी की माहौल बन गया। सीट पर बैठने को लेकर हुई मारपीट के बाद तोड़फोड़ के दौरान जहां दो बोगियों के कई शीशे टूट गए, वहीं इस घटना में एक रेल कर्मचारी सहित चार यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
डाउन पवन एक्सप्रेस में मुंबई से एक परिवार मुजफ्फरपुर जा रहा था। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक युवक एस 9 स्लीपर बोगी में चढ़ा और सीट पर बैठने को लेकर सफर कर रहे उस परिवार के के लोगों से विवाद हो गया। इसमे गाजीपुर से ट्रेन में चढ़े युवक का नाम मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रदीप यादव बताया जा रहा है। आरोप है कि युवक ने मोबाइल से कॉल कर अपने साथियों को युसुफपुर रेलवे स्टेशन पर बुला लिया।
शाम 4.17 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के रुकते ही युवकों ने मुजफ्फरपुर जा रहे एक ही परिवार के श्रीनारायण शर्मा, श्रीराम शर्मा और प्रेम शर्मा को मारना पीटना शुरू कर दिया। घटना में प्रेम शर्मा का सिर फट गया। इससे ट्रेन और प्लेटफार्म नंबर दो पर अफरातफरी मच गई, तभी ट्रेन का सिग्नल हो गया तो किसी ने चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन फिर से रुक गई और यात्री सहम गए। उपद्रवी युवकों ने ट्रेन की एस 9-10 स्लीपर बोगी की एक खिड़की और दरवाजे की खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति नियंत्रण में किया, तब जाकर पवन एक्सप्रेस युसुफपुर रेलवे स्टेशन से 5ः02 बजे रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर 45 मिनट ट्रेन खड़ी रही। इस घटना का मोबाइल से वीडियो बना रहे रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के रोहित रंजन के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और उसका मोबाइल लेकर भाग गए। जिनका सीएचसी मुहम्मदाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि कई चुटहिल यात्री सफर में चले गए।
सिपाही की भी छीन ले गए मोबाइल : घटना के दौरान उपद्रवियों का वीडियो बना रहे आरपीएफ के एक सिपाही की भी मोबाइल छीन ले गए। वहीं, घटना के चलते कई यात्रियों के चुटहिल होने की खबर हैं।
पूछताछ के दौैरान चाकू बरामद : मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने ट्रेन में सफर मुजफ्फरपुर जा रहे और मारपीट के शिकार तीनों भाइयों श्रीनारायण शर्मा, श्रीराम शर्मा और प्रेम शर्मा को कोतवाली ले आई, उनके पास एक छोटा चाकू भी बरामद किया। जहां उन लोगों ने बताया कि वे ट्रेन में फल काटने के लिए चाकू अपने पास लेकर चले थे। अगर चाकू से किसी पर वार करते तो इसमें खून लगा होता।
ट्रेन में सीट को बैठने को लेकर विवाद हुआ था। यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर मारपीट और तोड़फोड़ हुई है। बताया जा रहा है कि उपद्रवी मोबाइल भी छीन ले गए हैं। कुछ लोगों के चुटहिल होने की खबर है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। - अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल