Today Breaking News

उप्र परिवहन के संविदाकर्मियों को बड़ी सौगात, परिवार के साथ साल भर में 5 यात्रा करने के लिए मिलेगा पास

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी परिवहन विभाग ने अब संविदाकर्मियों के लिए भी एक वर्ष में पांच पारिवारिक यात्रा पास का लाभ देने की योजना का ऐलान किया है। परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों के लिए यूपी सरकार एक नई योजना लेकर आई है। अब इन्हें भी स्थायी कर्मचारियों की तरह ही पारिवारिक यात्रा के लिए पास की सुविधा मिलेगी।

एआरएम गाजीपुर डिपो बीके पांडेय ने बताया कि 18 अक्टूबर को परिवहन निगम के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इस निर्णय को लागू करने को लेकर पत्र जारी कर इसे संस्तुति दे दी गई। हालांकि,आदेश में यह भी साफ किया गया है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात कार्मिकों और संविदा पर कार्यरत निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस निर्णय का लाभ नहीं मिलेगा।

एक वर्ष में पांच पारिवारिक यात्रा पास का मिलेगा लाभ

उप्र परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (विविध) मनोज कुमार की ओर से जारी आदेश में पास को लेकर विस्तार से बताया गया है। नए नियम के अनुसार परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों को एक वर्ष में पांच बार पारिवारिक यात्रा पास का लाभ मिलेगा। इसमें दो निःशुल्क पारिवारिक यात्रा पास और तीन पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर) पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा दिए जाने का निर्देश दिया गया है।

'