Today Breaking News

यूपी और बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या में हुई वृद्धि, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से त्योहार स्पेशल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि की गई है, जो दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश समेत बिहार तक जायेंगी. इन ट्रेनों के चलने से यात्री अपने घर जा सकेंगे और उन्हें अपने घर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इन गाड़ियों में गाड़ी संख्या 02246/02245 नई दिल्ली-पटना आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष गाड़ी शामिल है. नई दिल्ली से गाड़ी संख्या 02246, दिनांक 10.11.23, 11.11.23, 14.11.23, 15.11.23, 16.11.23 और 17.11.23 को छह फेरे लगाएगी. वहीं पटना से गाड़ी संख्या 02245, दिनांक 11.11.23, 12.11.23, 15.11.23,16.11.23,17.11.23 और 18.11.23 को छह फेरे लगाएगी. यह ये ट्रेन एसी तृतीय इकोनॉमिक -20, एसएलआर -02 और 22 डिब्बे वाली है.

ये ट्रेनें भी चलेंगी

रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को भी चलाया गया है जिनमें गाड़ी संख्या 04145/04146 प्रयागराज -आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट त्योहार विशेष गाड़ी शामिल हैं. इसके तहत प्रयागराज से गाड़ी संख्या 04145, दिनांक 09.11.23, 14.11.23, 17.11.23, 21.11.23 और 23.11.23 को पांच फेरे लगाएगी. आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04146, दिनांक 10.11.23, 15.11.23, 18.11.23, 22.11.23 और 24.11.23 पांच फेरे लगाएगी. ये गाड़ी एसएलआर दो, सामान्य तीन, स्लीपर चार, एसी तृतीय इकोनॉमिक दस, एसी तृतीय श्रेणी दो समेट 21 डिब्बे वाली है.



यात्रियों को मिलेगा राहत

दिवाली, धनतेरस, छठ पूजा और भाई दूज के लिए घर जाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. टिकट बुक हो चुका हैं. बसों में भी घर जाने वालों की मारामारी है. ऐसे में रेलवे की ओर से त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने से ऐसे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी और उन्हें अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका मिल सकेगा.

'