Today Breaking News

जल्दी टिकट बुक करें! दिवाली बाद दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, तेजस एक्सप्रेस भी चलेगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दिवाली बाद दिल्ली जाने वालों की सुविधा के लिए इस बार 14 नवंबर मंगलवार को भी 82501 तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। आम दिनों में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलती, लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसमें अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

दिवाली के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में तो 20 नवंबर तक स्लीपर के वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे। गोमती एक्सप्रेस की सेकंड सीटिंग की सभी सीटें फुल हो गई हैं। शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार की वेटिंग 95 हो गई है। ऐसे में रेलवे ने ज्यादा वेटिंग वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का भी फैसला किया है।

वैष्णो देवी के लिए चलेगी ट्रेन

रेलवे ने दिवाली बाद वापसी के लिए लखनऊ से दिल्ली की एक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। लखनऊ से 15 नवंबर को दिल्ली और वाराणसी से लखनऊ होकर वैष्णो देवी कटड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है।

पूजा स्पेशल में अतिरिक्त बोगियां

रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। 05023 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल में 12 नवंबर को, 05115 छपरा-आनंद विहार में 15 को, 05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर स्पेशल में 16 नवंबर से, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल में 11 नवंबर, 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल में 11 नवंबर से, 09102 गोरखपुर-बड़ोदरा स्पेशल में 15 से और 05071 गोमतीनगर नई दिल्ली स्पेशल में 16 नंवबर को दो से तीन जनरल बोगियां लगाई जाएंगी।

'