Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर पहुंचा बीएसएफ जवान अखिलेश राय का पार्थिव शरीर, छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग फटने से हुए थे शहीद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट से गाजीपुर के शेरपुर खुर्द गांव निवासी बीएसएफ जवान अखिलेश राय शहीद हो गए। शुक्रवार को बीएसएफ के रायपुर मुख्यालय पर बटालियन के अधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शहीद जवान को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बाद में रायपुर से उनका शव हवाई जहाज से बीती देर शाम लखनऊ भेजा गया। इसके बाद देर रात गाजीपुर पुलिस लाइन लाया गया।
आज सुबह शहीद का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन से उनके पैतृक गांव शेरपुर खुर्द के लिए पूरे राजकीय सम्मान के साथ रवाना किया गया। पुलिस लाइन से गांव तक के लिए निकले काफिले में पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय साथ में चल रहे थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश राय जी की शहादत गाजीपुर ही नहीं पूरा देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने अपनी तरफ से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए बताया कि अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया जाएगा।

शहीद अखिलेश राय वर्ष 2002 में बीएसएफ के 47वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती रायपुर में थी। जहां स्थानीय पुलिस के साथ गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गई बारूदी सुरंग के विस्फोट में शहीद हो गए। शेरपुर खुर्द गांव निवासी अखिलेश राय के पिता परमात्मा राय उर्फ झब्ब्न राय का 6 साल पहले ही देहांत हो चुका है। उनके बड़े भाई अंजलेश राय भी बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर नई दिल्ली में तैनात हैं।

शहीद अखिलेश राय अपने पीछे तीन बेटी श्रुति राय 16 वर्ष, जागृति 14 वर्ष, कृति 12 वर्ष एवं सबसे छोटे पुत्र अतुल कुमार राय 10 वर्ष को छोड़ गए हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद से मां शारदा देवी तथा पत्नी बिन्धा राय का रो-रो कर बुरा हाल है। शनिवार को शहीद के अंतिम दर्शन के बाद दाह संस्कार शेरपुर गंगा घाट स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
'