Today Breaking News

रेलवे में सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर वैकेंसी, आज से भरें फॉर्म

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऑनलाइन आवेदन आज यानी 20 जनवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं। आवेदकों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सहायक लोको पायलट पद के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए।
एज लिमिट क्या होगी?
सिलेक्शन होने पर सहायक लोको पायलट का कुल वेतन 25 हजार रुपए से 35 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। स्टेज-I परीक्षा में शामिल होने के बाद जनरल/OBC/EWS को 400 रुपए फीस वापस कर दी जाएगी। जबकि SC/ST/दिव्यांग और महिला कैंडिडेट को पूरे 250 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स की उम्र 1 जुलाई 2024 को 18 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
RRB की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं। RRB ALP Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें। अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें। अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और फाइनल सबमिट कर सेव कर लें या प्रिंट ऑउट ले लें।
'