Today Breaking News

कुतिया ने अपने बच्चे को मारने के बाद 3 गांवों के 30 लोगों को काटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में मोहनलालगंज इलाके में अचानक आक्रामक हुई एक पालतू कुतिया ने अपने बच्चे सहित तीन गांवों के 30 लोगों व 15 मवेशियों को काटकर जख्मी कर दिया। इससे इन गांवों में अफरातफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुतिया को पागल बताते हुए मार डाला। इसके बाद कई लोगों ने मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।
क्षेत्र के डेहवा निवासी रामशंकर ने एक कुतिया पाल रखी थी। वह शनिवार सुबह अचानक आक्रामक हो गई। उसने सबसे पहले अपने ही बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला। इसके बाद ग्रामीणों और मवेशियों पर हमला करने लगी। लोगों ने उसे डेहवा से खदेड़ा तो पड़ोस के गांव नवलखेडा पहुंच गई। वहां से भगाया गया तो कुशलीखेड़ा गांव पहुंचकर लोगों व मवेशियों को काटने लगी। वहां से भगाने पर फिर वापस डेहवा पहुंच गई। 
ग्रामीणों के मुताबिक उसने अरविंद साहू, चंद्रशेखर साहू, प्रभाकर, शकुंतला रावत, भुल्लू लोधी, पुत्तन रावत, जलसाई दीन, गुड़िया, दयाराम, मोहित सैनी, जानकी, रचना मौर्य, शांति रावत, सुरेश लोधी, सुभाष गौतम, अमन लोधी, सालिगराम लोधी समेत लगभग 30 लोगों व 15 मवेशियों को काटकर जख्मी कर दिया। लोगों ने उसे पकड़ने कर प्रयास किया, लेकिन जब पकड़ में नहीं आई तो मौत के घाट उतार दिया। 
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार के मुताबिक 14 ग्रामीणों को एआरवी वैक्सीन लगाई गई है। सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद है। सभी जख्मी ग्रामीण तुरंत वैक्सीन लगवा लें। उधर, पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पालतू कुतिया के काटने पर जब लोगों ने जब कुतिया के मालिक से शिकायत की तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही है। इंस्पेक्टर आलोक राव का कहना है कि तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
'