Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 11 परिषदीय स्कूलों के 40 अध्यापकों के वेतन रोकने का आदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लाॅक अंतर्गत 11 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से तीन तक के छात्रों के तीन वर्ष बाद भी 75 फीसदी निपुण नहीं होने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्यारह विद्यालयों के 40 अध्यापकों की वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश जारी किया है। सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

बीईओ अशोक कुमार गौतम ने अध्यापकों से कहा कि जिस तरह से छात्रों एवं स्कूलों को निपुण बनाने में हीलाहवाली बरती जा रही है वह पूरी तरह से चिंताजनक है। कहा कि वर्ष 2021 में निपुण भारत अभियान की शुरूआत की गई थी लेकिन चौथे वर्ष में भी अभी तक विद्यालयों एवं छात्रों का निपुण न हो पाना निश्चित ही अध्यापकों की लापरवाही को दर्शा रहा है। बीईओ ने बताया कि ग्यारह विद्यालयों के एक से तीन तक के छात्रों के 75 फीसदी निपुण नहीं पाए जाने पर इन विद्यालयों के अध्यापकों का वेतन वृद्धि बाधित कर इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है। साथ ही दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
'