Today Breaking News

गाजीपुर जिला अस्पताल में थायराइड जांच की मशीन खराब है, निराश लौट रहे मरीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर (Ghazipur City News) में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबंध गाजीपुर जिला अस्पताल में मरीजों के थॉयराइड टेस्ट नहीं हो रहे हैं। अस्पताल में करीब तीन दिन से यह टेस्ट बंद है। ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं। 
थायराइड जांच की सुविधा नहीं मिलने से मरीजों को निजी पैथोलॉजी में जांच करना पड़ रहा है। इससे मरीजों को आर्थिक नुकसान है। कई मरीज धन के अभाव में बिना जांच कराए ही मायूस होकर घर लौट जा रहे हैं। मरीजो ने बताया कि ओपीडी में चिकित्सकों की ओर से थायराइड जांच लिखी जा रही है। 

लेकिन लैब में आने के बाद स्टाफ बता रहे हैं की मशीन खराब है। हालांकि अभी यह नहीं बता रहे हैं कि कब तक मशीन ठीक होगा। सीएमएस डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि टेस्ट क्यों नहीं हो पा रहे हैं, इस बारे में विभागाध्यक्ष से जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि मशीन खराब होगी तो तत्काल ठीक करते हुए थायराइड की जांच शुरू कराई जाएगी।
'