Today Breaking News

यात्रीगण...इन होली स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कर अपनी यात्रा को बनाएं सुगम, खाली हैं पर्याप्त सीट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. होली पर्व पर चलने वाली 24 स्पेशल ट्रेनों में अभी भी पर्याप्त सीट और बर्थें खाली हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट बुक कर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं।
इन कुछ प्रमुख ट्रेनों में खाली हैं सीट और बर्थें

- 31 मार्च को 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 16 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ।

- 27 मार्च को 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में आरएसी -06 बर्थ।

- 25 मार्च को 05012 गोमती नगर-छपरा स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 363, शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 521 सीट।

- 27 मार्च को 05012 गोमती नगर-छपरा स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 362, शयनयान श्रेणी में 240 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 519 सीट।

- 30 मार्च को को 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में आरएसी-07 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में आरएसी-38 बर्थ।

- 30 मार्च को 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 145 बर्थ।

- 29 मार्च को 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 69, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 169 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 48 सीट।

- 30 मार्च को 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 61 एवं शयनयान श्रेणी में 770 बर्थ।

- 2 अप्रैल को 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल के शयनयान श्रेणी में 171 बर्थ।
'