Today Breaking News

गाजीपुर की कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने 2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कुतुबपुर अंडरपास सर्विस लेन के पास चेकिंग कर रही थी। यहां पुलिस टीम ने 2 गौ तस्करों को टाटा मैजिक में लदे दो गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर वरिष्ठ उप निरीक्षक रवि प्रकाश पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौ तस्कर पशु बेचने के लिए बिहार जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस के कुतुबपुर अंडरपास सर्विस लेन के पास पुलिस चेकिं चला रही थी। इसी दौरान एक टाटा मैजिक वाहन आते हुए दिखाई दिया। जिसे रोकने पर आरोपी गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेरा बंदी कर वाहन को कब्जे में ले लिया। जिसमें एक गाय और एक बैल लदा हुआ पाया गया।

पुलिस की पूछताछ में गौवंश को तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मेरू खां पुत्र अमीन खा निवासी ग्राम खरुआंन चनवार थाना नगरा बताया। वहीं, दूसरे आरोपी ने अपना नाम अभिषेक राजभर पुत्र दिनेश राजभर निवासी खरुआन चनवार थाना नागरा बलिया होना बताया।

प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रवि प्रकाश , कांस्टेबल आबिद अली, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र यादव शामिल रहे।
'