Today Breaking News

यात्रीगण...होली पर दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, पढ़े पूरी ख़बर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे प्रशासन होली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से लखनऊ होकर मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन तीन फेरों के लिए चलेगी। होली पर लखनऊ आने और फिर वापसी के लिए दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है।
ऐसे में ट्रेन नंबर 01103 मुंबई सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल मुंबई से 14, 21 एवं 28 मार्च को रात 10:35 बजे चलेगी। यह ट्रेन दादर से रात 10: 47 बजे, थाणे से 11:20 बजे, कल्याण से 21: 50 बजे छूटकर तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे लखनऊ होते हुए 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01104 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च को गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे चलकर लखनऊ से शाम 7: 55 बजे होते हुए अगले दिन मुंबई रात 12:40 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी), उरई, कानपुर, गोंडा, बस्ती स्टेशनों पर भी होगा। ट्रेन में एसी फर्स्ट की एक, एसी सेकेंड की दो, एसी थर्ड इकोनोमी की नौ, स्लीपर और जनरल की तीन-तीन बोगियां होंगी।
रेलवे 12 और 13 मार्च से कई ट्रेनों का बभनान, गोंडा, मसकनवां सहित अन्य स्टेशनों पर कई ट्रेनों का ठहराव देगी। गोरखधाम एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस बभनान, सप्तक्रांति एक्सप्रेस और बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस गोंडा, कृषक एक्सप्रेस मसकनवा और बभनान, एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट मसकनवा, अवध एक्सप्रेस गौर, बरौनी-जम्मूतवी सुपरफास्ट बस्ती, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और छपरा मथुरा एक्सप्रेस बभनान,गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस और गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस, गैसड़ी, कौवापुर, पचपेड़वा, नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस पचपेड़वा, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तुलसीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
'