Today Breaking News

गाजीपुर में होली त्यौहार को लेकर बाजारों में सजी दुकानें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में विभिन्न चट्टी चौराहों पर होली पर्व को लेकर होली के रंगों में पूरी तरह बाजार सज गए हैं। जगह-जगह गुलाल और पिचकारी की दुकान लगी हैं। 
तो वहीं किराना की दुकानों पर विभिन्न प्रकार के नमकीन और मिठाइयों की दुकानों पर गुजिया सज गई है।
कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में होलीपर्व को रंगों की त्यौहार के रूप में उत्साह और मस्ती के साथ लोग मानते हैं। यहां प्यार भरा रंगो से सजा त्यौहार धर्म संप्रदाय और जाति के बंधन को मुक्त कर एक भाईचारे का संदेश देता है। होली पर्व फागुन मास की पूर्णिमा की 25 मार्च को मनाया जाएगा। यह पर्व इस बात का प्रतीक है कि बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती है। कासिमाबाद क्षेत्र में होली का पर्व को लेकर एक सप्ताह पहले ही तैयारी शुरू हो जाती थी, लेकिन विगत कुछ सालों से होली की तैयारी भी धीमीगति से चल रही है। ऐसे में क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में रंग गुलाल पिचकारी की दुकाने सजने लगी है।
'