Today Breaking News

गाजीपुर में जखनियां रेलवे स्टेशन पर लगी सिमेंटेड कुर्सियां टूटी, रेल यात्री झेल रहे परेशानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले का जखनियां रेलवे स्टेशन आदर्श स्टेशन है। जखनियां रेलवे स्टेशन से दर्जनों मेल और पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन होता है। दूर दराज के यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर आते हैं और कभी-कभी ट्रेन का घंटो इंतजार करना पड़ता है। 
रेल यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर सीमेंटेड चेयर लगाई गई। लेकिन स्टेशन के दर्जनों सीमेंटेड चेयर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यात्रियों को बैठने में काफी असुविधा होती है।
जखनियां सर्वदलीय जनकल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ रेलवे के मंडल प्रबंधक वाराणसी के संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक को तकरीबन 6 माह पूर्व देकर नई चेयर लगाने की मांग की थी, लेकिन आज तक कुर्सियां नहीं बदली गईं। रेलवे विभाग के स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों का अवगत कराया गया है। जल्द टूटी कुर्सियों को हटाकर दूसरी कुर्सियां लगाई जाएंगी। जखनियां के ग्रामीणों ने रेल विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए स्टेशन की टूटी हुई कुर्सियों को बदलने की गुहार लगाई है।
'