Today Breaking News

बनारस पहुंचे CM योगी, बीजेपी कार्यालय पर करेंगे बैठक; बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी का भाजपा विधायकों ने स्वागत किया। सीएम योगी रोहनियां स्थित क्षेत्रीय बीजेपी कार्यालय में बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
वाराणसी के रोहनिया कार्यालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री का क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री वाराणसी में संगठन की सक्रियता को परखने के साथ ही प्रमुख कार्यकर्ताओं के चुनावी मंथन कर रहे हैं।

शाम छह बजे योगी आदित्यनाथ बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव में दर्शन-पूजन करेंगे। कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग बैठक करेंगे और इसके बाद सर्किट हाउस में कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे।
सीएम योगी शाम को सर्किट हाउस, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन के रास्ते श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। आगमन तथा वापसी यानी शाम 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सर्किट हाउस तक का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान वाहन निम्न वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

इस दौरान गौदोलिया/रामापुरा से कचहरी/बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अंधरापुल, नदेसर, आशियाना, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा, गिलट बाजार की तरफ जाएंगे।
'