Today Breaking News

ट्रेनों के जनरल डिब्बे ठसाठस भरे, यात्री हो रहे बीमार; स्पेशल ट्रेनों का भी कोई फायदा नहीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. भीषड़ गर्मी में पर्यटन स्थलों पर जाने और नौकरीपेशा के छुट्टी पर घर पहुंचने के प्रयास में ट्रेनों में भीड़ है। जनरल कोच ठसाठस हैं तो विशेष ट्रेनें भी कम पड़ रही हैं। घंटों देरी से पहुंच रही ट्रेनों में गर्मी के कारण यात्रियों की हालत खराब है। आए दिन ट्रेन में प्रसव, हृदय, ब्लड प्रेशर की बीमारी घातक बन रही है।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लगभग रोज आधा दर्जन शिकायतें यात्रियों की अलग-अलग बीमारी को लेकर आ रही हैं। घर पहुंचने के लिए यात्रियों के अंदर शौचालय, दरवाजे पर बैठकर भी सफर करने में कोई हिचक नहीं है। इसी तरह महिला व दिव्यांग कोचों में भी कब्जा है। यात्री रेल मंत्री तक शिकायत कर रहे हैं।

लंबी दूरी के साथ दिल्ली, बिहार, पूर्वांचल, मुंबई व गुजरात की ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है। प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में स्लीपर व वातानुकूलित श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 80 से 195 तक पहुंच गई है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। उधर, यात्रियों की सुविधा के लिए सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी की देखरेख में 24 घंटे में तीन टीमें काम कर रही हैं।
प्लेटफार्मों और ट्रेनों में छापा, दौड़ा कर पकड़े चार अवैध वेंडर
रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों और प्लेटफार्मों में अलग-अलग जगह छापेमारी की। सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि चार अवैध वेंडरों को दौड़ाकर पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, ट्रेन संख्या 12403/12404/20403/20404 प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव गोविंदगढ़ स्टेशन पर करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन 18 अप्रैल को इस स्टेशन पर रुकना शुरू होगी। इस वजह से मथुरा जंक्शन से पहले पड़ने वाले स्टेशनों बृजनगर, डीग व गोवर्धन में समय में बदलाव किया गया है।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी और आसपास जिलों के रेलवे स्टेशनों के रास्ते मुंबई व पूर्वांचल के जिलों के साथ ही बिहार-बंगाल के लिए कुछ और विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय रेलवे ने लिया है। बुधवार को इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने दी। उधर, सेंट्रल स्टेशन से अलग-अलग जगहों को जाने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी है।

यात्रियों के लिए विशेष जानकारी
ट्रेन संख्या 01137/01138 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बनारस साप्ताहिक विशेष ट्रेन चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन के रास्ते 21 अप्रैल से 20 मई तक संचालित की जाएंगी।
ट्रेन संख्या 01169/01170 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोरखपुर, उरई व कानपुर सेंट्रल के रास्ते 19 अप्रैल से 25 मई तक छह फेरा संचालित की जाएगी।
01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-मऊ भी 17 मई तक चार-चार फेरा चलेगी।
01039/01040 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष अनारक्षित मानिकपुर जंक्शन के रास्ते 22 अप्रैल से चार जून तक सात-सात फेरा लगाएंगी।
01155/01156 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर साप्ताहिक विशेष का परिचालन मानिकपुर के रास्ते 28 मई तक होगा।
01141/01142 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-बनारस साप्ताहिक विशेष मानिकपुर के रास्ते 14 मई तक पांच-पांच फेरा चलेगी।
01143/01144 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष उरई व कानपुर सेंट्रल के रास्ते 18 अप्रैल से 18 मई तक पांच-पांच फेरा चलेंगी।
02351/02352 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना दैनिक सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस विशेष गोविंदपुरी स्टेशन के रास्ते एक जुलाई तक 65-65 फेरा चलाई जाएंगी।
03635/03636 गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया सुपर फास्ट क्लोन एक्सप्रेस विशेष एक जुलाई तक कानपुर सेंट्रल के रास्ते 65 फेरा और चलेगी।
01667/68 रानी कमलापति-मां भवानी देवी धाम प्रतापगढ़-रानी कमलापति एक्सप्रेस विशेष 22 अप्रैल से 25 जून तक 10-10 फेरा चलेंगी। ट्रेन का ठहराव उरई, भीमसेन व कानपुर सेंट्रल पर होगा।
04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर एक्सप्रेस विशेष 21 अप्रैल से दो जुलाई तक चलेंगी।

सेंट्रल पर 21 ट्रेनों में छापा दो लाख जुर्माना वसूला
सेंट्रल स्टेशन पर देर शाम मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी और उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह के निर्देश पर 10 प्लेटफार्मों पर घेराबंदी कर 21 ट्रेनों में छापेमारी की गई। इस दौरान बिना टिकट और गंदगी फैलाने वाले लोगों से दो लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इससे अनियमित यात्रा करने वालों में हलचल रही। विशेष टिकट जांच अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने किया।

संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अनियमित व बिना टिकट यात्रा, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने, अवैध वेंडरों के विरुद्ध किलाबंदी कर जांच की गई। स्टेशन से गुजरने वाली 21 ट्रेनों में एक-एक कोच जांचा गया। अनियमित व बिना टिकट मिलने पर 374, गंदगी फैलाने, धूमपान करने वाले 37 समेत 411 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दो लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वाणिज्य टीम ने यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने, गाड़ी या स्टेशन के प्लेटफार्म पर धूमपान न करने को लेकर जागरूक किया गया। यात्रियों को मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए भी जागरूक किया गया।
'