Today Breaking News

आलू के बढ़ गए भाव और हरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, यहां जानें पूरी रेट लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. आलू व टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों पर भी महंगाई का रंग चढ़ने लगा है। पिछले दस दिनों के अंदर जहां आलू में प्रति किलो पांच रुपये की तेजी आई है, वहीं टमाटर भी 40 रुपये पहुंच गया है। फुटकर में 25 रुपये प्रति किग्रा. बिकने वाला आलू 30 रुपये किग्रा. तक पहुंच गया है।
परवल, करेला, भिंडी और अदरक के भाव तो आसमान छू रहे हैं। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक पछुआ हवा के कारण स्थानीय आवक प्रभावित हुई है, जिससे भाव में तेजी देखने को मिल रही है। महेवा थोक मंडी में इस समय अधिकांश हरी सब्जियां बाहर से आ रही हैं।

परवल की आवक जहां पश्चिम बंगाल, बलिया, गाजीपुर से हो रही है, वहीं टमाटर पश्चिम बंगाल व फैजाबाद से आ रहा है। इसी तरह भिंडी की आवक मध्य प्रदेश व बंगाल से है।

गफल-सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दस दिनों के अंदर के भाव में प्रति किग्रा पांच रुपये की उछाल है। इसकी प्रमुख वजह जहां आलू की पैदावार कम होना है, वहीं आलू का शीतगृह में भंडारण है। अभी कुछ दिनों तक स्थानीय आवक न होने के कारण हरी सब्जियों के भाव में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।


'