Today Breaking News

अयोध्या, काशी, कामाख्या मंदिर, पुरी, गंगासागर और कोणार्क के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे गर्मी के दिनों में विशेष ट्रेन चला रहा है, जो धार्मिक स्थलों को जोड़ रहा है। वहां जाने वाले श्रद्धालु इन ट्रेनों में बुकिंग करा रहे। दर्शन पूजन के लिए जाने वाले लोगों को इन ट्रेनों से मदद मिलेगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) 25 अप्रैल से 5 मई तक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगा। आगरा कैंट से बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा ट्रेन से में जा सकेगी। वहीं, 15 अप्रैल से रेल प्रशासन ट्रेन नंबर- 05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर वाया लखनऊ एक ट्रिप के लिए 15 अप्रैल को संचालित करेगा।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में कुल बर्थ की संख्या 767 हैं। इसमें से सेकेंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीट और 648 सीट स्लीपर रहेगी। आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और वाराणसी में ट्रेन रुकेगी।

यहां से यात्री ट्रेन में बैठ सकते हैं। 25 अप्रैल से चार मई तक नौ रात और 10 दिन का सफर इस दौरान ट्रेन से रहेगा। यात्रा में नाश्ता और दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों से लोगों को घुमाया जाएगा।

किराया
स्लीपर क्लास में 3 व्यक्तियों तक के साथ ठहरने पर पैकेज का 17500 है। प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का 16400 है। 3 एसी क्लास में तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का पैकेज 28300, प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य रू 27000 है।

2 एसी क्लास में तीन व्यक्तियों तक के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37200 है। प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 35,600 है।

इसमें LTC और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है। बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही। बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और बेवसाइट www.IRCTC tourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

15 अप्रैल को एक ट्रिप चलेगी ट्रेन
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ट्रेन नंबर- 05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर वाया लखनऊ एक ट्रिप के लिए 15 अप्रैल को संचालित करेगा। ट्रेन नंबर 05616 गुवाहाटी-श्री गंगानगर 15 अप्रैल को गुवाहाटी से शाम 6 बजे प्रस्थान कर कामाख्या, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, अलीपुर द्वार जंक्शन तक चलेगी।

अयोध्या और गोरखपुर भी जाएगी ट्रेन
दूसरे दिन दलगांव, न्यू जलपाई गुडी, किशनगंज, बरसोई जं., कटिहार जं., नौगछिया, खगड़िया जं., बेगूसराय, बरौनी जं., समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जं., हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट, तीसरे दिन लखनऊ तड़के 2:20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैण्ट, भरतपुर जं., बांदीकुंई जं., गांधीनगर जयपुर, जयपुर जं., सीकर जं., चुरू, रतनगढ़, श्री डूंगरगढ़, चौथे दिन बीकानेर, लूनकरनसर, अरजनसर, सूरतगढ़ जं., रायसिंह नगर और श्री करनपुर से होकर श्री गंगानगर सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी।
'