Today Breaking News

गाजीपुर में तालाब में डूबकर किशोर की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में रामगढ़ ग्राम पंचायत के मौजा रामपुरवा के तालाब में रामनवमी पर्व को लेकर घर लेपन हेतु मिट्टी लाने अपने चाचा संग गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। काफी देर बाद पोखरी से शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ ग्राम सभा के मौजा रामपुरवा निवासी बृजलाल राजभर का एकलौता पुत्र राघवेंद्र राजभर (14) वर्ष अपने चाचा के साथ नवरात्रि पर्व को लेकर घरों का लेपन हेतु मिट्टी निकालने के लिए पोखरे पर गया हुआ था।

ग्रामीणों ने बताया कि राघवेंद्र पोखरे से मिट्टी निकालने चला गया और चाचा मंदिर पर कुछ लोगों से बातचीत करने चले गए। राघवेंद्र के काफी देर तक नहीं मिलने पर परिजनों सहित लोगों ने आसपास काफी ढूढने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद शव पोखरे में उतराया हुआ मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक राघवेंद्र के मामा बृजराज राजभर ने बताया कि राघवेंद्र की मां की 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों ही मौत हो चुकी है। जिसमें मुकदमा चल रहा है। उसमे राघवेंद्र गवाह है। पिता बिहार में बीज भंडार की दुकान चलाते हैं। मृतक बालक अपने ननिहाल में रहता था। बीते कुछ माह पूर्व अपने दादा की मौत पर घर आया हुआ था।

दो दिन पूर्व कोचिंग जाने के लिए साइकिल की मांग पर चाचा के द्वारा साइकिल भी खरीदा गया था। मृतक राघवेंद्र कक्षा 6 का छात्र था। मृतक राघवेंद्र के मामा बृजराज राजभर ने कोतवाली में तहरीर देकर संदिग्ध परिस्थितियों की जांचकर कार्रवाई की मांग की है।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि मृतक बालक के मामा की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
'