Today Breaking News

गाजीपुर में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 123 रेल यात्री बिना टिकट धराये, 74 हजार रूपए का लगा जुर्माना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर (Dildarnagar News) रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल और जीआरपी के संयुक्त टीम द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की धर पकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिससे बिना टिकट यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल व जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलने के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गया। जिसके तहत प्लेटफार्म व अप डाउन के विभिन्न ट्रेनों में सघन चेकिंग हुआ। इस अभियान में अवैध रूप से समान बेचने, दिव्यांग, महिला बोगी में यात्रा करने तथा धूम्रपान करने के जुर्म में 123 लोग हिरासत में लिए गए। इसके बाद 74 हजार रुपया जुर्माना वसूल कर सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया। इस चेकिंग अभियान मे आरपीएफ, जीआरपी के साथ चेकिंग टीम शामिल रही।

इस दौरान टिकट काउंटर पर यात्रियों का टिकट लेने के लिए लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। रोज बिना टिकट के स्टेशन पर सैर-सपाटा करने वाले लोग पकड़े जाने के भय से स्टेशन से गायब रहे।
'