Today Breaking News

यात्रीगण....आज से मुश्किल होगा रेल सफर, 16 तक कैंसिल रहेंगी ये 10 ट्रेनें, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे की ओर से यात्री सुविधा और सुरक्षा विकसित करने के मकसद से गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिगनलिंग का काम होगा। 
इस वजह से 14 से 16 अप्रैल तक लखनऊ से रवाना होने वाली कई ट्रेनें तीन दिनों तक निरस्त रहेंगी। वहीं नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और ठहराव पर रोक लगाई गई है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने यात्रियों से ट्रेनों की जानकारी के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते है।

ट्रेनें निरस्त रहेंगी

-लखनऊ जं. से गोरखपुर 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 12532 निरस्त रहेगी।

-गोरखपुर से लखनऊ जं. 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 12531 निरस्त रहेगी।

-रक्सौल से आन्नद विहार 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 15273 निरस्त रहेगी।

-आनन्द विहार से रक्सौल 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 15274 निरस्त रहेगी।

-छपरा कचहरी से गोमतीनगर से 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 15114 निरस्त रहेगी।

-गोमती नगर से छपरा 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 15113 निरस्त रहेगी।

-पाटलिपुत्र से लखनऊ जं. 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 12529 निरस्त रहेगी।

-लखनऊ जं. से पाटलिपुत्र 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 12530 निरस्त रहेगी।

-छपरा से मथुरा जं. एक्सप्रेस 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 22531 निरस्त रहेगी।

-मथुरा जं. से छपरा 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 22532 निरस्त रहेगी।

यह विशेष ट्रेनें ऐशबाग नहीं आएंगी

-बरौनी से 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 02563 बरौनी-नई दिल्ली

-नई दिल्ली से 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी

-दरभंगा से 15 व 16 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली

-नई दिल्ली से 14 व 15 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा

इन ट्रेनों का ठहराव 16 तक जगतबेला और सहजनवा में नहीं होगा

-ट्रेन नंबर 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस

-ट्रेन नंबर 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

-ट्रेन नंबर 19037 बांद्रा टर्मिनस से बरौनी एक्सप्रेस

-ट्रेन नंबर 19038 बरौनी से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

-ट्रेन नंबर 15007 बनारस सिटी से लखनऊ जं.

-ट्रेन नंबर 15008 लखनऊ जं. से बनारस सिटी
'