गाजीपुर में परिवार की डांट से नाराज युवक ने मौत को गले लगाया, मंदिर में लटका मिला शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। तिरछी ग्राम सभा में स्थित डीह बाबा मंदिर पर 20 वर्षीय युवक संदीप चौहान ने आत्महत्या कर ली। संदीप ने मंदिर में लगे घंटे में बाइक के ब्रेक वायर से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, संदीप को देर रात तक घूमने की आदत थी। इसी कारण उसे डांट-फटकार लगाई गई थी। नाराजगी में उसने यह कदम उठाया।
मृतक के पिता दुबई में काम करते हैं। वह दो बहनों और एक भाई में इकलौता अविवाहित था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। घर पर मां के साथ रहता था। रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए घर से निकला था। परिवार ने सोचा कि वह वापस आकर सो जाएगा, लेकिन सुबह गांववालों ने उसे मंदिर में लटका हुआ पाया।
दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।