Today Breaking News

इस प्लान में BSNL दे रहा सब कुछ! 100 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी और 3GB डेटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. BSNL के कई प्लान जनता के बीच पॉपुलर हैं। अपने प्लान को और मजेदार बनाते हुए BSNL कुछ नया लेकर आया है। दरअसल सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL 12 महीने की वैलिडिटी वाला एक ऐसा प्लान लेकर आई है जिसके फायदे बहुत सारे हैं। बता दें कि पिछले साल जुलाई में प्राइवेट टेलीकॉम प्लेयर्स द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे किए जाने के बाद लोगों ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का रुख किया था। चलिए BSNL के इस नए प्लान के बारे में जानते हैं।
प्लान की कीमत और फायदे
यह प्लान कंपनी ने उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जो सस्ते में साल भल के रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 12 महीने की वैलेडिटी मिलेगी। फायदों की बात करें, तो इसमें आपको हर महीने 3GB डेटा, 300 मिनट की फ्री कॉलिंग और 30 SMS मिलेंगे। यह बेनेफिट हर महीने रिन्यू हो जाएंगे। इस प्लान की कीमत मात्र 1198 रुपये रखी गई है। इस लिहाज से इसकी कीमत हर महीने लगभग 100 रुपये पड़ेगी। 100 रुपये के हिसाब से इस प्लान में मिल रहे फायदे काफी अच्छे हैं।

BSNL पिछले काफी वक्‍त से अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है। सरकारी कंपनी इस साल जून तक अपनी 5जी सेवाओं को रोलआउट करना चाहती है। दूसरी ओर, अभी कई शहरों में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क भी आना बाकी है। ऐसे में बहुत से यूजर कन्‍फ्यूज होते हैं कि उनके यहां कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है। इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए बीएसएनएल ने एक नया मैप लाइव कर दिया है। इस पर जाकर लोग यह जान पाएंगे कि उनके इलाके में सरकारी कंपनी का कौन सा नेटवर्क आ रहा है। यह उन यूजर्स के लिए राहत भरा है, जो अपने यहां 4जी नेटवर्क की उम्‍मीद लगाए बैठे हैं।

ध्यान रखने वाली बातें
अगर आप BSNL के नेटवर्क पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं, तो पहले जांच ले कि आपके इलाके में BSNL की कवरेज कैसी है। जैसा कि हमने बताया BSNL ने अपनी कवरेज का लाइव मैप भी जारी किया है। इसकी मदद से चेक कर लें कि आपके इलाके में BSNL के सिग्नल आते हैं या नहीं। दरअसल BSNL पर शिफ्ट हुए कुछ लोगों ने बताया है कि घर के अंदर सिग्नल चले जाने की शिकायत भी की है। ऐसे में नए नेटवर्क पर शिफ्ट होने से पहले कवरेज चेक कर लेना अच्छा रहेगा।
 
 '