Today Breaking News

गाजीपुर में बाइक सवार की डंपर से टक्कर, युवक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुल्तानपुर के कूका का भीटा निवासी गोलू यादव की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। गोलू अपने ननिहाल रामपुर पतारी में एक बारात में जाने के लिए निकला था। रात करीब 8 बजे 124डी हाईवे पर खड़े डंपर से उनकी बाइक टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोलू की बाइक पीछे से डंपर से टकराई। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिवार वाले गंभीर रूप से घायल गोलू को निजी वाहन से आजमगढ़ अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक गोलू की फाइल फोटो।
गोलू यादव अपने दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे। वह अविवाहित थे और घर पर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ घरेलू कामों में मदद करते थे। उनके पिता एक प्राइवेट लाइनमैन हैं। मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।

दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि परिवार के थाने आने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिवार वाले आजमगढ़ से दुल्लहपुर थाने की ओर आ रहे हैं।
 
 '