गाजीपुर में दिलदारनगर स्टेशन पर बिना टिकट धराए 133 यात्री, 69 हजार का जुर्माना लगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डीडीयू, चंदौली के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 8 और सरकारी रेल पुलिस (GRP) के 6 पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।
चेकिंग के दौरान कुल 133 लोगों को पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, महिला कोच में अनधिकृत यात्रा करने वाले और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले लोग शामिल थे। सभी को रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए सभी लोगों को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश ने दोषियों पर कुल 68,985 रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि जमा करने के बाद ही सभी को छोड़ा गया।