Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध खनन पर प्रशासन का एक्शन, 6 मिट्टी लदे ट्रैक्टर सीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार सुनील कुमार सिंह और नायब तहसीलदार पंकज कुमार ने अभियान चलाकर 6 मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े हैं।
सभी वाहनों को सीज कर सेवराई चौकी पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रशासन ने खनन विभाग को सूचित कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी दो ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी के साथ पकड़े गए थे।

सेवराई तहसील के गहमर, दिलदारनगर और रेवतीपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। खनन माफिया बिना अनुमति के जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रालियों से मिट्टी निकाल रहे हैं। इस मिट्टी को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।

कई पकड़े गए वाहनों पर पंजीकरण नंबर तक नहीं है। इस अवैध खनन से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने ट्रैक्टर तो पकड़े, लेकिन खुदाई करने वाली जेसीबी को छोड़ दिया। इससे अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
 
 '