Today Breaking News

गाजीपुर में 2025-26 में 41 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, 26 पौधशालाओं में 61 लाख पौधे तैयार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मानसून से पहले जिला प्रशासन बृहद पौधरोपण अभियान की तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।
प्रभागीय निदेशक ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए जनपद को 41.14 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। इसमें वन विभाग को 10.50 लाख और अन्य विभागों को 30.64 लाख पौधे लगाने हैं। जनपद में 26 विभागीय पौधशालाएं हैं, जहां 61.09 लाख पौधे तैयार हैं।

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण के निर्देश दिए हैं। मुख्य राजस्व अधिकारी को इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। नगर विकास विभाग को सड़कों के किनारे शोभाकार पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

कई विभागों ने अभी तक अपनी कार्ययोजना और स्थल चयन की सूचना नहीं दी है। साथ ही पंचायती राज, सिंचाई, ग्राम्य विकास, श्रम, लोक निर्माण, ऊर्जा, पशुपालन और माध्यमिक शिक्षा विभागों को 2024-25 में किए गए वृक्षारोपण का सत्यापन रिपोर्ट तुरंत जमा करने को कहा गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '