गाजीपुर स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में LLB परीक्षा में 634 छात्र हुए शामिल, 27 रहे अनुपस्थित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को प्रातः काल में एलएलबी द्वितीय और सायंकाल में एलएलबी षष्ठ सेमेस्टर की परीक्षा हुई।
एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के 'पब्लिक इंटरनेशनल लॉ' विषय में 338 छात्र उपस्थित रहे। इस परीक्षा में 24 छात्र नहीं आए। एलएलबी षष्ठ सेमेस्टर के 'प्रिंसिपल ऑफ टैक्सेशन लॉ' में 296 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 3 छात्र अनुपस्थित रहे।
परीक्षा प्रभारी डॉ. रामधारी राम के अनुसार, प्राचार्य प्रो. वीके राय के नेतृत्व में परीक्षा विभाग कार्य कर रहा है। प्रवेश द्वार पर छात्रों की सघन जांच की जाती है। छात्रों को अभिप्रमाणित प्रवेश पत्र और आधार या पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य है। स्मार्ट वॉच, डिजिटल डिवाइस और बैग की अनुमति नहीं है।
प्राचार्य प्रो. वीके राय ने बताया कि सहजानंद महाविद्यालय को जिले के 10 कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा संचालन समिति में डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सतीश पांडेय समेत कई सदस्य शामिल हैं। कॉलेज प्रशासन का लक्ष्य नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराना है।