गाजीपुर में दो बाइक की टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में मनिहारी ब्लॉक गेट के पास सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवक घायल हो गए।
घायलों में सूरज राजभर (25), पंकज राजभर (27), रवि राजभर (32) और रोहित (18) शामिल थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पहुंचाया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के दौरान मनिहारी निवासी पंकज राजभर (27) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष श्याम यादव के अनुसार, हादसे में घायल अन्य युवक मनिहारी, मेहनाजपुर और मेहनगर के रहने वाले हैं।
ग्रामीणों ने हादसे का कारण तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गांव में पंकज की मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर है।