Today Breaking News

गाजीपुर में दंपति की मौत के बाद ग्रामीणों को आने लगे सपने, लोगों का दावा- देवता का है वास

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर स्थित खानकह कला गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। गांव की हरिजन बस्ती में सीसी मार्ग निर्माण के दौरान एक पत्थर का कोल्हू सड़क में ही दबा दिया गया था। 4 मई को आई तेज आंधी और बारिश में कोल्हू के पास एक कच्चा मकान गिर गया। इस हादसे में बहादुर राम (45) और उनकी पत्नी प्रेमा देवी (42) की मौत हो गई।
इसके बाद से ग्रामीणों को कोल्हू को बाहर निकालकर पूजा करने के सपने आने लगे। मृत दंपती के बेटे विकास ने बताया कि एक दिन जब वह गली से गुजर रहा था, उसे पैरों के नीचे जोर का झटका लगा। जब उसने देखा तो उसका पैर सड़क में दबे कोल्हू पर था। इस घटना के बाद बस्ती के लोगों ने बैठक की।

सभी लोग गांव प्रधान के पास गए और उनकी सहमति से सीसी सड़क तोड़कर कोल्हू को बाहर निकाला गया। अब इसे सड़क के बीच में स्थापित कर पूजा की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि कोल्हू में देवता का वास है। उनका कहना है कि पूजा नहीं करने पर गांव में और अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। हालांकि, सड़क के बीच स्थापित कोल्हू आवागमन में बाधा बन रहा है।
ग्रामीणों ने सड़क के बीच से कोल्हू निकालकर किए पूजा।
गांव के प्रधान हवलदार यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बस्ती में कच्चा मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसे देखते हुए मैंने ग्रामीणों की भावना का सम्मान किया। बताया यह वह हम है इससे कुछ नहीं होता, लेकिन उन्हें मना नहीं कर सका।
 
 '